औरंगाबाद, फरवरी 17 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज पुलिस ने नईकी गांव में छापामारी कर इंदल चौधरी के घर से 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की तथा लगभग छह सौ लीटर जावा महुआ को नष्ट कर दिया। महुआ देसी शराब को जब्त कर थाना लाया गया। एसआई मुक्तिदेव निराला के बयान पर इंदल चौधरी को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। नईकी गांव में शराब बनाने, भंडारण एवं बिक्री करने की सूचना मिली। छापेमारी के दौरान लोग भाग निकले वहीं 40 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। लगभग छह सौ लीटर जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। शराब का भंडारण कर बिक्री करने के आरोप में इंदल चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...