मधेपुरा, जून 12 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दस लीटर महुआ शराब बरामद किया। जबकि कारोबारी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम गश्ती के दौरान एसआई मो. समद को शराब कारोबारी के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस बलों के पास श्याम गांव में लालो मुखिया के घर पर दबिश दी गयी। इस दौरान उसके घर से प्लास्टिक के गैलन में बंद दस लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। जबकि लालो मुखिया अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गया। उन्होंने बताया कि गृह स्वामी लालो मुखिया के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...