खगडि़या, अगस्त 11 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंडीहा गांव से तीन वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त सोंडीहा निवासी वार्ड नंबर 14 निवासी नागो मुनी, पप्पू शाह व प्रद्युम्न शाह बताया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार किया गया। इधर पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि बेल टूटने से कोर्ट के आदेश पर तीन वारंटियों को गुप्त सूचना के आधार पर सोंडीहा से गिरफ्तार किया गया है। तीनो को पुलिस अभिरक्षा में खगड़िया न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...