खगडि़या, अप्रैल 28 -- खगड़िया, नगर संवाददाता नगर पुलिस व मुफस्सिल पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पांच अजमानतीय वारंटी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने रविवार को बताया कि कमलपुर गांव के राजकुमार चौरसिया के पुत्र चुन्नू चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। वहीं मुफस्सिल पुलिस ने संसारपुर से बटोरन महतो के पुत्र बिपिन महतो, विश्वेश्वर महतो के पुत्र अभय कुमार, सुभाष महतो के पुत्र संजय महतो उर्फ संजय कुमार, रामबहादुर महतो के पुत्र किरणदेव महतो उर्फ किरणदेव कुमार को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। वहीं चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोडके रिषु कुमार को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...