सहरसा, नवम्बर 20 -- सोनवर्षा राज। स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर विराटपुर पंचायत के बांसविट्टी गांव में छापेमारी कर एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।जबकि पुलिस की छापेमारी को देख अभियुक्त फरार हो गया।उक्त बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बसविट्टी गांव में अवैध हथियार छुपाकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए रखा गया है।सूचना पर जब छापेमारी किया गया तो एक घर से एक देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया गया।जबकि गृहस्वामी मौके देखकर फरार हो गया।बरामद हथियार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु छापमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...