चक्रधरपुर, मार्च 9 -- सोनुवा। सोनुवा स्थित कोल्हान वन प्रमंडल के संतरा रेंज के वनकर्मियों ने गश्ती के दौरान शुक्रवार देर शाम को गोईलकेरा-चाईबासा सड़क के सायतवा नाला के पास छापेमारी कर एक अवैध लकड़ी बोटा लदे पिकअप वाहन को जब्त किया। जांच के दौरान पिकअप वाहन संख्या जेएच 05जे 3073 में 13 पीस अवैध सागवान लकड़ी बोटा लदा हुआ था। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। इसके बाद वन विभाग द्वारा मामले की जांच में जुट गई। है। वन कर्मियों के मुताबिक शुक्रवार शाम को उनकी गश्ती टीम गोईलकेरा-चाईबास सड़क के झिलरुवा क्षेत्र में गश्ती पर थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन वन विभाग के गश्ती टीम के द्वारा रोके जाने पर नहीं रुकी। जिसका पीछा करने पर पिकअप वाहन चालक सायतवा नाला के पास वाहन छोड़ कर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...