मोतिहारी, जनवरी 14 -- मोतिहारी। साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रक्सौल अनुमंडल के रामगढवा थाना क्षेत्र से आधा दर्जन बदमाशों को डिटेन किया है। साइबर थाना की पुलिस डिटेन किये गए बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही इनपुट के आधार पर साइबर पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। सूत्रों की मानें तो बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। बदमाशों के द्वारा कई लोगों का खाता खुलवाया गया था। इसमें हवाला सहित अन्य कई माध्यम से रुपए भी मंगाया गया है। पुलिस ने चेक बुक सहित कई संदिग्ध दास्तावेज भी बरामद किया है। बरामद दास्तावेज की जांच पुलिस करने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...