रिषिकेष, दिसम्बर 7 -- गोविंदनगर की झुग्गी-झोपड़ी में छापा मारकर पुलिस ने एक शख्स के पास से अंग्रेजी शराब की आठ पेटियां बरामद की। पूछताछ में आरोपी की पहचान महेश निवासी गोविंदनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। कोतवाल कैलास चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम क्षेत्र में नशा तस्करी की रोकथाम को लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, जिसके क्रम में ही यह कामयाबी हाथ लगी है। बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...