प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- लालगंज। राजा का पुरवा (अगई) में रविवार को सुबह आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी की। छापामारी के दौरान मौके से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इसके साथ ही पांच क्विंटल लहन बरामद कर उसे नष्ट कराया। इसके साथ ही टीम ने शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट कराया। आबकारी निरीक्षक लालगंज अशोक कुमार यादव ने बताया कि शराब बनाने वाले आरोपियों को चिह्नित किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...