आरा, दिसम्बर 9 -- -चांदी थाना क्षेत्र में एसडीपीओ और खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई -बालू के अवैध धंधेबाज ट्रैक्टर ले भागे, लेकिन अवैध बालू लदे ट्रॉली की गई जब्त -चांदी थाना इलाके में हो रहा था बालू का अवैध धंधा, टीम बनाकर की गई छामेपारी आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के चांदी थाना इलाके में सोमवार की रात बड़ी छापेमारी की गई। डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज के निर्देश पर बालू के अवैध खनन, अवैध ढुलाई और भंडारण की गुप्त सूचना को लेकर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल में एसडीपीओ वन और टू के अलावा जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में शामिल खनन निरीक्षकों के साथ कोईलवर, चांदी व संदेश के थानाध्यक्ष और सुरक्षा बलों में क्यूआरटी, एसडब्लूएटी व सैप के जवानों ने छापेमारी की। गठित टीम की ओर से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक विशे...