फतेहपुर, नवम्बर 24 -- बिंदकी। पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है। टीम ने मौके पर मिले 50 किग्रा लहन को नष्ट कर दिया गया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर गांव में पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की छापेमारी के दौरान एक आरोपी सनी कुमार पुत्र स्व चंद्र कंजर निवासी कंचनपुर कोतवाली मौके से फरार हो गया जिसके घर से एक प्लास्टिक के डिब्बे में कच्ची शराब और बरामद किया गया बरामद लहन बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...