मधेपुरा, मई 23 -- चौसा।थाना क्षेत्र के अरजपुर गांव से विगत एक सप्ताह पूर्व भगाई गई लड़की बुधवार की देर संध्या में चौसा थाना को समर्पण कर दी। जिसे चौसा थाना के महिला कांस्टेबल के अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया। बताया गया कि चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरजपुर गांव से करीब 7 दिनों पूर्व एक नाबालिग़ लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे लेकर पीड़िता की मां के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान जारी कर दिया था इसी कड़ी मे की संध्या में लड़की ने खुद को चौसा थाना पहुंच गई हालांकि आत्म समर्पण के बाद पुलिस ने उसे अपने अपेक्षा में लेते हुए गुरुवार को फर्द बयान के लिए न्यायालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...