देवघर, नवम्बर 15 -- देवघर। एसपी सौरभ के निर्देश पर जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान तेज किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को साइबर थाना की पुलिस टीम ने पथरौल थाना अंतर्गत पथरा, सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव तथा पथरड्डा ओपी क्षेत्र के पंसारी गांव में छापेमारी के लिए पहुंची। साथ ही साइबर प्रभावित इलाकों में पेट्रोलिंग करते हुए ग्रामीणों को बढ़ते साइबर अपराध के प्रति सचेत किया गया तथा कठोर साइबर कानून की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों, मुखिया, शिक्षकों, वार्ड सदस्यों और स्थानीय प्रबुद्ध जनों की बैठक लेकर विस्तार से साइबर अपराध के खतरों को समझाया। स्कूल के बच्चों को विशेष रूप से यह संदेश दिया गया कि ईजी मनी के चक्कर में न पड़ें, क्योंकि साइबर अपराध में लिप्त होने पर कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता...