देवरिया, अगस्त 28 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। खामपार थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार में प्रजापति मेडिकल स्टोर व प्रजापति मेडिकल हाल को ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार शुक्ला ने बुधवार को सील कर दिया। दो सप्ताह पूर्व प्रजापति मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर प्रेमशंकर प्रजापति के दुकान पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर नकली दवा बेचने व वितरण करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लेकर दिल्ली चले गए थे। इस गिरोह पर आरोप था कि ये लोग जानसन एंड जानसन, जी एस के एवं एल्केम जैसी ब्रांडेड नकली दवाओं के निर्माण बिक्री व वितरण करते थे। ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रजापति मेडिकल स्टोर भिंगारी बाजार पर नकली दवा बेचने व वितरण करने की शिकायत थी। इसी क्रम में प्रजापति मेडिकल स्टोर के दुकान को सील कर दिया गया। इसके प्रोपराइटर प्रेमशंकर प्रजाप...