बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- नगर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचने के आरोप में पुलिस और कंपनी जांच टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए नगर की मेडिकल मार्केट स्थित एक जनरल स्टोर से भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए हैं। रेकिट बेंकिज़र इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जांच अधिकारी अंकुर शर्मा निवासी डासना, गाजियाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनकी कंपनी नगर में उत्पादों की गुणवत्ता और उपलब्धता का सर्वे कर रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि एक दुकान पर कंपनी के नाम पर कम गुणवत्ता वाला नकली उत्पाद बेचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार सुलभ गुप्ता, पुलिस टीम और कंपनी जांच अधिकारियों ने संदिग्ध दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान हार्पिक के 240 और वीट क्रीम के 142 नकली पीस जब्त किए गए। टीम ने मौके से नकली उ...