चंदौली, अप्रैल 21 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर बीते शनिवार की शाम नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव के नेतृत्च में स्वास्थ्य राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह बाजार में अवैध रूप से संचालित आफताब क्लीनिक और डा.एम अंसारी हास्पिटल को सील कर दिया। वही सप्ताहभर में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश संचालकों को दिया है। चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश कुमार सिंह पटेल ने बताया कि शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने तत्काल नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व में राजस्व स्वास्थ्य व पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजा था। जांच में बरवाडीह बाजार में वर्षों से संचालित आफताब क्लीनिक और डा.एम अंसारी हास्पिटल का संचालन संबंधी कोई भी...