मोतिहारी, सितम्बर 22 -- पहाड़पुर। पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर अलग अलग मामलों के दो वारंटी व एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष बाजीअजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार टिकुलिया गांव निवासी टुनटुन यादव व सिसवा कोड़र गांव निवासी नागेन्द्र पासवान को चाकूबाजी व मारपीट मामले में कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब के नशे में राजेश राम को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में एसआई अमन कुमार व अमित कुमार रंजन सहित सशस्त्रबल पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...