पाकुड़, जून 22 -- पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलडांगा गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध चुलाई शराब के खिलाफ छापेमारी किया। छापेमारी करते हुए टीम ने मौके से 25 लीटर अवैध चुलाई शराब व 1200 किलो अवैध जल मिश्रित जावा महुआ बरामद किया। मौके से शराब बनाने वाले आरोपी टीम को देखते हुए फरार हो गए है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलडांगा गांव स्थित सालबीनी मड़ैया के घर में अवैध तरीके से चुनाई शराब की बिक्री किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मामला सही पाया गया। टीम ने मौके से चुलाई शराब को जब्त कर लिया, जबकि जल मिश्रित जावा महुआ को बरामद करते हुए नष्ट कर दिया गया है। उत्पाद विभाग को देखते हुए मकान मालिक सालबीनी मड़ैया मौके से फरार हो गयी। उसके विरूद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

हिंदी हि...