गढ़वा, अक्टूबर 25 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र में अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से ओपी प्रभारी नसीम अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। उस दौरान पुलिस ने हरिहरपुर, लोहरगड़ा, रपुरा, कवलदाग सहित कई गांवों में छापेमारी की। अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर चल रही अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए करीब तीन क्विंटल महुआ जावा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। कई जगहों पर ग्रामीणों द्वारा चोरी-छुपे महुआ जावा तैयार कर अवैध शराब की चुलाई की जा रही थी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से कोई भी व्यक्ति अवैध शराब निर्माण या बिक्री करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल...