बाराबंकी, मई 22 -- बाराबंकी। जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने बुधवार को हैदरगढ़, देवीगंज, बनीकोडर क्षेत्र के सात बीज बिक्री केन्द्रों पर छापेमारी कर बीज के 15 नमूने भरे। एक बीज भण्डार का लाइसेंस निलंबित करते हुए एक विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। कृषि अधिकारी राजित राम पटल सहायक सर्वदेव व राजेश के साथ बुधवार को नवीन खुशहाली केन्द्र हैदरगढ़, दिशा इण्टप्राइजेज हैदरगढ़, रामा ट्रेडर्स हरीलालपुरवा, शुक्ला ट्रेडर्स देवीगंज, जेपी बीज कम्पनी, शान्ती फर्टिलाइजर्स भिटरिया वअमित खाद एवं बीज भण्डार-मुरारपुर का निरीक्षण किया। टीम ने इन दुकानों से बीज के 15 नमूने ग्रहित किये। निरीक्षण के दौरान दिशा इण्टरप्राइजेज हैदरगढ़ के गोदाम में आठ बीज कम्पनियों के विभिन्न प्रजातियों का बीज उपलब्ध पाया गया। जिनका अर्थारिटी लेटर बीज विक्रय प्राधिकार पत्र अंकित न पा...