गाजीपुर, मार्च 5 -- पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी करके प्रतिबंधित मांश बरामद दिया। जिसका वजह 45 किग्रा था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मांश को लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का कहना है एक बोरी में लगभग 45 किलो मांस को बरामद किया गया है। मामले में दो व्यक्तियों कुर्बान नट निवासी नारायणपुर व जलालु नट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...