बागपत, जुलाई 5 -- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने शुक्रवार की सुबह बड़ौत शहर में दिन निकलते ही छापेमारी अभियान चलाया। टाटा मैजिक से सप्लाई किए जाने वाले मावा, पनीर की जांच कर दो नमूने जांच को भेजे। नवीन फल मंडी से भी पनीर की दुकान पर छापेमारी कर एक नमूना लेकर जांच को भेजा गया। मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता व खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। दिन निकलते ही बड़ौत शहर की फूंस वाली मस्जिद के पास एक टाटा मैजिक को पकड़ा, इसमे बड़ी मात्रा में पनीर, मावा भरा हुआ था। यह पनीर सब्जी मंडी के गेट के पास स्थित पनीर बिक्री करने वाली दुकानों पर सप्लाई को लाया गया था। दोयम दर्जे के इस पनीर के सैम्पल लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजे गए। इसके बाद पनीर, मावा बिक्री करने वाली दुकानों पर भी स्टॉक में रखी गई ...