गिरडीह, नवम्बर 8 -- गांडेय, प्रतिनिधि। राज्य कर पदाधिकारी गिरिडीह के अगुवाई में शुक्रवार को गांडेय थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग में छापेमारी कर दो गिट्टी लदे हाइवा को जब्त किया गया। जब्त हाइवा का नंबर (जेएच 10 - सीजे 5157) और (जेएच 10 बीजेड 1947) हैं। जब्त दोनों हाइवा को गांडेय थानां के जिम्मे दिया गया है। बताया गया कि गिट्टी मारगोमुण्डा क्षेत्र से गिरिडीह ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में पदाधिकारियों ने हाईवा को जब्त किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...