श्रावस्ती, सितम्बर 18 -- जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अवैध अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन सेन्टरों पर प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं मिले। जरूरी अभिलेख व चिकित्सकों के न होने के कारण तीनों सेन्टरों को बंद करा दिया गया। उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय कुमार राय व मल्हीपुर सीएचसी अधीक्षक डा ठाकुर दास ने संयुक्त टीम के साथ गुरुवार को क्षेत्र के वीरगंज बाजार में संचालित विशाल डायग्नोस्टिक सेंटर, आकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर व आयुष अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की। जांच के दौरान यहां कई तरह की खामियां पाई गई। साथ ही तीनों सेन्टरों में प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं मिले। इन सेन्टरों के जरूरी कागजात पूरे नहीं मिले। इस पर तीनों सेन्टरों को बंद करा दिया गया। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य म...