गढ़वा, अक्टूबर 3 -- धुरकी। थाना क्षेत्र के ग्राम केतमा गांव में अवैध महुआ शराब के खिलाफ थाना प्रभारी जनार्दन राउत के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। उस दौरान बड़ी मात्रा में जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि केतमा गांव में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली थी। उक्त आलोक में यह कार्रवाई की गई। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी अभियान में एएसआई अजय कुमार, सैयद जुबेर अहमद सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...