मोतिहारी, सितम्बर 6 -- बंजरिया। पुलिस ने शनिवार की सुबह छापेमारी कर अलग अलग जगहों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । चारो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है । थाना क्षेत्र के झखिया मन के पास चुलाई शराब बनाते पुलिस ने झखिया के मुन्ना सहनी(35),मिश्र सहनी(55) व संजय सहनी(50) को 50 लीटर देशी चुलाई शराब बनाते पकड़ा है । छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुअनि मुकेश कुमार ने तीनो आरोपी को दौड़कर गिरफ्तार किया है। वहीं पहले से वांछित आरोपी चैलाहा के मुशहर लाला टोला के बांगर मांझी(45) को गिरफ्तार किया है। आरोपी जून महीने में चुलाई शराब के साथ पकड़ाया था जिसके बाद वह पुलिस को धोखा देकर मौके से फरार हो गया था । थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत...