मिर्जापुर, अगस्त 12 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जमलापुर के कई गांवों में छापेमारी कर चार अवैध अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं टीम की छापेमारी से इलाके में झोलाछाप और अन्य अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। जमालपुर के रीवां गांव निवासी विजय कुमार ने दो अगस्त को चुनार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। आरोप लगाया कि क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में अवैध रुप से संचालित सुंदर हास्पिटल के चिकित्सक ने बिना सहमति के पत्नी नगीना देवी के प्रसव के दौरान बच्चेदानी निकाल लिया। शिकायत पर सीएमओ ने जांच के निर्देश दिए। जिस पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश सिंह मंगलवार को क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित अस्पताल की जांच...