बदायूं, दिसम्बर 16 -- ओरछी। फैजगंज बेहटा पुलिस ने जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों पर पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। क्षेत्र के गांव परमानंदपुर के खेतों में फड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा था। मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुआ खेलते राजकुमार, महेंद्र, यशपाल, सुदेश, ओमवीर व भूप सिंह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 2210 रुपये नगद व ताश की गड्डी बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...