मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र अलग अलग स्थानों पर बन रहे अवैध शराब के अड्डे पर शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। आठ कुंतल लहन और दर्जनों धधकती भट्ठियों को नष्ट किया। मौके से दस लीटर अवैध शराब बरामद हुई। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। इतना ही नहीं थाना परिसर से चंद कदम की दूरी पर ही अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने का खेल चल रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर ही सहायक आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में छापेमारी की। अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी कर आठ कुंतल लहन नष्ट करते हुए धधकती भट्ठियों को नष्ट किया। टीम के अरविंद सोनकर ने बताया ...