अररिया, जुलाई 22 -- पलासी, (ए.सं.) पलासी थाना पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर 11 अभियुक्तों को गियाफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में वारंटी मजेबुल रहमान, कमरुज्जमा, मो. मसिर, मो. रिजवान,मो. सुभान, मो. मोफिल सभी साकिन मालद्वार, मो. सलीम, मो. महफूज साकिन फरसाडांगी, अरुण मंडल, अनिल यादव साकिन कनखुदिया तथा अप्राथमिकी अभिगुक्त मंसूर आलम साकिन डेंगा को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...