गोड्डा, जून 1 -- बसंतराय। बसंतराय थाना क्षेत्र के कौड़िया नदी से अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। बसंतराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बसंत राय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ देर रात छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें कौड़िया नदी से एक ट्रैक्टर को जब्त कर बसंतराय थाना लाया गया। वही मौके से चालक भागने में सफल रहा। बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया की पुलिस क गुप्त सूचना मिली थी। कौड़िया नदी से अवैध बालू लेकर एक ट्रैक्टर निकल रहा है। देर रात अवैध बालू के खिलाफ छापामारी कर एक ट्रैक्टर को बरामद कर सुरक्षार्थ थाना लाया गया है। अग्रिम कार्रवाई हेतु खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध धंधा नहीं होने दिया जाएगा। अवैध धंधा को रोकथाम के लिए लगातार छापामारी अ...