देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि एसपी सौरभ के निर्देश पर नगर पुलिस ने नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन के खिलाफ बुधवार रात विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के जलसार और हदहदिया पुल इलाके में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने अलग-अलग मोहल्लों से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान या उनके पास से बरामद नशीले पदार्थ के संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...