कन्नौज, जून 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी विभाग ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से क्षेत्र के कई स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ छापामार अभियान चलाया। इस दौरान जहां 42 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। वहीं 85 लीटर लहन को मौके पर ही फैलाकर नष्ट कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से हडक़ंप मचा रहा। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से नगर के मोहल्ला गिहार बस्ती, ककरैया, गोपालनगर और बहवलपुर में छापामार अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। टीम को अभियान के दौरान जहां 42 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई। वहीं करीब 85 लीटर लहन को टीम ने मौके पर ही फैलाकर नष्ट कर दिया। इस मामले में दो अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। आबकारी व पुलिस के संयुक्त अभियान से अवैध शराब के कारोबारियों में हडक़ंप मचा ...