बागपत, अगस्त 8 -- रमाला क्षेत्र के ककड़ीपुर गांव में बकाया बिजली के बिल जमा कराने के लिए छापा मारने गई टीम का घेराव किया। गाली-गलौच करते हुए हंगामा किया। अवर अभियंता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बकाया विद्युत बिल जाम नहीं किए जाने पर ऊर्जा निगम की टीम गांव-गांव छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में ऊर्जा निगम की टीम ककड़ीपुर गांव पहुंची,जहां पर बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले एक परिवार के लोगों ने टीम को घेर लिया। टीम में शामिल अवर अभियंता ने उनसे बकाया बिल की जानकारी मांगी। इस पर उन्होंने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी,जिस कारण टीम को वापस लौटना पड़ा। अवर अभियंता ने रमाला थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...