काशीपुर, मई 3 -- काशीपुर संवाददाता। आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र में छापेमारी तो की, लेकिन किसी को जानकारी दिए बगैर ही दबे पांव वापस लौट गई। शनिवार को रामनगर में तैनात आबकारी निरीक्षक उमेश पाल के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक टीम में काशीपुर क्षेत्र की शराब की दुकानों पर छापेमारी की। कई दुकानों पर गोपनीय खरीदारी करवाकर ओवररेट के मामले पकड़े और कई दुकानों पर अनियमिताएं पकड़ीं, लेकिन इस मामले में जानकारी मांगने पर टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक उमेश पाल ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। इतना ही कहा कि रिपोर्ट जिला आबकारी को भेज दी गई है। हालांकि कुछ लोगों ने दबी जुबान में बताया कि छापे के बाद कई शराब ठेकेदार उपरोक्त आबकारी निरीक्षक से गुप्तगू करते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...