लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- दिवाली से पहले पुलिस व प्रशासन ने अवैध पटाखा भंडारण करने वालों को खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लखीमपुर, मितौली, मैगलगंज, फरधान, पलिया, भीरा और मोहम्मदी में अब तक करीब 44 कुंतल अवैध पटाखा पकड़ा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी है। पुलिस की यह कार्रवाई एसपी की दिशा निर्देशों के बाद हुई है। इस कार्रवाई से जिले के पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़ा गया पटाखा दिवाली पर बिक्री करने के लिए स्टॉक किया गया था। दिवाली के त्योहार पर जिले में पटाखे का बड़ा बाजार सजता है। करोड़ों का कारोबार होता है। बड़ी संख्या में लोग दिवाली पर पटाखा बेचने के लिए पहले ही लाकर स्टॉक कर लेते हैं। ऐसे में कोई घटना न हो जाए, इसको लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस को आदेश दिया है कि अभियान चला कर अवैध पट...