प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- पूरे लीला मोड़ (कुम्हीआइमा) के पास पुलिस ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने गांव के ही सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कमरे से दीवाली पर आतिशबाजी के लिए बनाया गया एक बोरी पटाखा भी बरामद किया। साथ ही पटाखा बनाने की अन्य सामग्री बरामद की। भारी मात्रा में अवैध पटाखा व सामग्री बरामद होने पर पुलिस ने आरोपित सलमान के खिलाफ केस दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...