कौशाम्बी, अगस्त 24 -- जिले की पुलिस ने शनिवार की रात एक बार फिर वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान छापामारी कर कुल 21 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। सुबह एसपी कार्यालय में इकट्टा करने के बाद सभी को एक साथ संबंधित न्यायालयों में लेकर जाया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसका नाम 'वारंटियों की बारात रखा गया है। शनिवार की रात इसी अभियान के तहत उनके आदेश पर जिलेभर की पुलिस ने वारंटियों की गिरफ्तारी की। एसपी ने बताया कि मंझनपुर पुलिस ने दो, करारी ने दो, पश्चिमशरीरा ने एक, महेवाघाट ने एक, सरायअकिल ने एक, पिपरी ने छह, चरवा ने एक, कोखराज ने एक, सैनी ने दो, पइंसा पुलिस ने दो और कड़ा धाम थाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें छोड़ने या जेल भेजने का निर्णय संबंधित कोर्ट न...