मोतिहारी, दिसम्बर 7 -- मोतिहारी। ढाका रोड में मठिया मोड़ के पास सदर वन डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर 169.8 किलो मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया। गांजा स्कॉर्पियो पर लदी हुई थी। मौके से पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि तस्कर घोड़ासहन से गांजा को स्कॉर्पियो से लेकर मुजफ्फरपुर जाने की फिराक में थे। इस बीच सूचना मिलते ही छापेमारी में दोनों पकड़े गये। गांजा व स्कॉर्पियो जब्त कर ली गयी है। तस्करों के पास से तीन सेलफोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में चिरैया थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव निवासी रवि कुमार व रमेश कुमार शामिल है। छापेमारी दल में सदर वन डीएसपी के अलावा छतौनी के अपर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, सुमन कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे। तीन किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार : हर...