अल्मोड़ा, मार्च 2 -- पुलिस ने जिले भर में रविवार को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन के किराएदार और मजदूर रखने पर 60 हजार रुपये चालान काटा गया। 28 बाहरी व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 500 के सत्यापन किए। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश और एडिशनल एसपी हरबंस सिंह व सीओ जीडी जोशी, विमल प्रसाद की देखरेख में पुलिस ने रविवार को जिले भर में सत्यापन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने नगर, ग्रामीण क्षेत्रों और निर्माण स्थलों में किराएदारों, मजदूरों और फेरी वालों के सत्यापनों की जांच की। सात मकान मालिकों और ठेकेदारों ने बिना सत्यापन किराएदार व मजदूर रखने पर 60 हजार रुपये का चालान काटा गया। 28 लोग सत्यापन किए बिना ही फेरी लगाते पकड़े गए। इनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही 500 लोगों के सत्यापन भी किए। एसएसपी ...