रामपुर, दिसम्बर 12 -- जिले में घना कोहरा छाने लगा है। सीजन का पहला कोहरा बुधवार रात देखा गया। रात दस बजे के बाद सड़कें कोहरे की चादर में लिपट गईं। सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई। जिसके चलते वाहनों की रफ्तार थम गई। सुबह तक कोहरा छाया रहा। बुधवार देर रात तापमान में गिरावट और हवा में नमी बढ़ने के साथ ही कोहरा छा गया। गुरुवार सुबह तक सड़कों पर मोटी चादर की तरह पसरा रहा। शाहबाद में सुबह नौ बजे तक दृश्यता काफी कम रही। मुख्य मार्गों और हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम-सी गई, ड्राइवरों को हैड लाइट और फॉग लाइट जलाकर रेंग-रेंग कर वाहन चलाने पड़े, जिससे जाम और देरी की स्थितियां भी बनीं। इसके साथ ही लोगों ने पहले के मुकाबले ज्यादा ठंड महसूस की। कोहरे के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों, मफलर, कैप, जूते आदि की दुकानों पर भीड़ देखी गई। ई-रिक्शा आदि छोटे वाहनो...