फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- फरीदाबाद। अगले वर्ष 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा हेतु सीटीपी, ओसीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक छात्र www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने बताया कि सेकेंडरी रि-अपीयर, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा के लिए 1150 रुपये एवं सीटीपी, ओसीटीपी, अतिरिक्त विषय श्रेणी की परीक्षा के लिए 1250 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। सीनियर सैकेण्डरी रि-अपीयर, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा के लिए 1200 रुपये एवं सीटीपी, ओसीटीपी, अतिरिक्त विषय श्रेणी की परीक्षा के लिए 1300 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी...