दरभंगा, अक्टूबर 3 -- दरभंगा। मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ के सचिव कमलेश यादव एवं प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के संरक्षक पूर्व सचिव नंदन कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि विशेष गहण पुनरीक्षण कार्य समाप्त हो चुका है। मतदाता सूची भी प्रकाशित हो चुकी है। कुछ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों की ओर से शिक्षकों को मूल विद्यालय में कार्य करने के लिए विरमित भी कर दिया गया है, पर दरभंगा नगर एवं सदर सहित कुछ प्रखंडों के बीएलओ अभी तक प्रतिनियुक्त रहकर स्कूल के शैक्षणिक कार्यों से दूर हैं तथा विद्यालय पूरी तरह प्रभावित है। मालूम हो कि विगत माह अर्धवार्षिक परीक्षा में परीक्षा संचालन को लेकर सभी विद्यालयों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। जब जिले के कई प्रखंडों में बीएलओ को प्रखंड स्तर से मुक्त कर दिया गया है...