भदोही, फरवरी 16 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव निवासी विवेक कुमार का 12 वर्षीय पुत्र मानस उपाध्याय विद्यालय से घर की बजाय महाकुम्भ प्रयागराज चला गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि इस बीच, वह शनिवार को घर वापस आया। गांव निवासी विवेक ने थाने में तहरीर दिया था। कहा था कि उनका बेटा नगर के सेंट थामस स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता है। वह 11 फरवरी की सुबह आठ बजे स्कूल की बस से विद्यालय गया था, लेकिन लौटा नहीं। विद्यालय बंद होने के बाद घर जाने के लिए निकला छात्र बिना किसी सूचना के महाकुंभ का मेला देखने प्रयागराज चला गया था। उसके घर न पहुंचने से परेशान परिजन उसकी खोजबीन करने के साथ थाने में सूचना दिए थे। इस बीच, उसके प्रयागराज में होने जानकारी मिली जहां से वापस घर लौट कर आया तो परिवार के लोगों ने राहत की सांस लिया।

हिंद...