रांची, जुलाई 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के मैथेमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग विभाग के छात्र सैकत डे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) आईडिया हैकथॉन 4.0 में जीत दर्ज की है। इस हैकथॉन में देशभर से लगभग 29 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मंत्रालय की ओर से देशभर से 488 नवाचार आधारित स्टार्टअप आइडिया का चयन किया गया है, जिसमें झारखंड से चयनित होनेवाले एकमात्र प्रतिभागी सैकत डे हैं। उन्होंने इस हैकथॉन में ह्यूमनॉइड रोबोट का प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया था, जिसका चयन किया गया। अब इसे विकसित करने लिए उन्हें मंत्रालय की ओर से 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिली है। इस मानव सदृश रोबोट को विकसित करने में उनके मेंटर बीआईटी मेसरा के स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेटरी विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रियांक कुम...