अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर के पास सोमवार की रात कोचिंग कर जा रहे छात्र को बाइक सवारों ने पीट दिया। इतना ही नहीं बैग छींनकर ले गए। हल्ला लूट का मच गया। पुलिस ने कुछ दूरी से बैग को बरामद कर लिया। देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। वाकये के अनुसार कुलदीप विहार निवासी एक छात्र सोमवार की रात कोचिंग कर घर लौट रहा था। स्वर्ण जयंती नगर स्थित महाराणा प्रताप गेट के पास पहंुचते ही बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया। पहले उसकी पिटाई की और बैग छींनकर भाग निकले। कुछ दूरी पर झाड़ियों में बैग को फेंक दिया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो मामला मारपीट का निकला। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां देर रात समझौता हो गया। इंस्पेक्टर नरेन्द्र शर...