प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- दयालगंज। आसपुर देवसरा के गधियावां गांव निवासी धीरज कुमार पुत्र माधव लाल हरिजन ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। धीरज के अनुसार, वह रेडीगारापुर स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र है। स्कूल आते जाते समय रेडीगारापुर के कुछ दबंग युवक रास्ते में रोक कर उसे परेशान करते हैं। सोमवार को स्कूल जाते समय उसे रोककर मारा पीटा। जिससे काफी चोटें आई हैं। स्थानीय थाने पर शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने मंगलवार को एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...