हरदोई, दिसम्बर 6 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। कछौना ब्लाक के संविलियन विद्यालय नैरा में एक शिक्षा मित्र द्वारा छात्र के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप जांच में सही पाया गया है। मामले में बीएसए ने आरोपी शिक्षा मित्र की सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू करा दी है। वहीं अन्य कमियों को लेकर संबंधित इंचार्ज हेडटीचर से जवाब तलब किया गया है। एक छात्र ने शिक्षा मित्र पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। इसे लेकर अभिभावकों ने नाराजगी जताई। शनिवार को मामले ने सोसल मीडिया में तूल पकड़ा। इसके बाद छानबीन शुरू हुई। बीएसए डा. अजित सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे मामले की जांच की गई। शनिवार को संविलियन विद्यालय नैरा विकास खंड कछौना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत इंचार्ज हेडटीचर, दो सहायक अध्यापक व चार शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। एक सह...