भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासनिक भवन में स्थित कैश विभाग अब छात्र सेवा केंद्र में चलेगा। इसके लिए स्थानांतरण आदेश कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को जारी कर दिया है। कैश विभाग में तैनात कर्मियों को छात्र सेवा केंद्र में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सहायक अमीर फैसल छात्र सेवा केंद्र के प्रभारी होंगे। जबकि निबा कुमारी, कैलाश मंडल और रानी देवी छात्र सेवा केंद्र में ड्यूटी देंगी। उक्त कर्मियों को सात अक्टूबर तक योगदान देकर कुलसचिव को सूचित करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...