वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान में देश का पहला 'सॉयल जजिंग कांटेस्ट' शनिवार से शुरू हुआ। आईआरआरआई-एसएआरसी और बीएचयू की तरफ से इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में युवाओं को मिट्टी की वैज्ञानिक समझ और संरक्षण की आधुनिक तकनीकें सिखाई जाएंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. यूपी सिंह ने किया। उनके साथ अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान (इरी) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एंथनी फुलफोर्ड और डॉ. अजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सह-आयोजक प्रो. अमिताभ रक्षित ने बताया कि इस कार्यशाला में देशभर से 30 प्रतिभागी शामिल हैं। यह एमएससी और पीएचडी के छात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों को व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से मिट्टी को समझने ...